वैशाली में मौत का तांडव! अज्ञात वाहन की टक्कर से 14 वर्षीय किशोर की मौत, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात
एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से कुचल दिया। हादसे में एक 14 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
Vaishali - जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहाँ गोरौल-बेलसर मार्ग पर भटौलीया गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में एक किशोर की जान चली गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका वीडियो पास के एक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया है।
भीषण टक्कर और मौत
बेलसर थाना क्षेत्र के उफरौल गांव निवासी मोहम्मद फैयाज (14 वर्ष), अपने संबंधी मोहम्मद फैज (18 वर्ष) के साथ बाइक से गोरौल चौक पर सामान खरीदने गया था। जब दोनों वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी भटौलीया गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
उपचार और घायल की स्थिति
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया गया। वहाँ डॉक्टरों ने मोहम्मद फैयाज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल फैज को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल फैज मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत नेउरा गांव का रहने वाला बताया गया है।
Report - Rishav kumar