Bihar police - वैशाली जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल वांटेड अपराधी गिरफ्तार, हत्या, लूट और अपहरण के कई मामले में आरोपी
Bihar police - हत्या, लूट और अपहरण के मामले में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वह जिले के टॉप 10 अपराधियों में शाामिल है।

Vaishali : वैशाली जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल कुख्यात बदमाश को बिदुपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी वासुदेव सिंह के पुत्र राजीव कुमार उर्फ रंजन बताया गया। उसके विरुद्ध लूट अपहरण हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट चोरी का मामला दर्ज है।
उक्त जानकारी सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के टॉप 10 बदमाशों में शामिल एवं दो कांडो मे वांछित बदमाश राजीव कुमार उर्फ रंजन पिता वासुदेव सिंह, ग्राम गोपालपुर, थाना बिदुपुर, जिला वैशाली की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिदुपुर के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बीते सोमवार को चोरी, लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर कांडो में संलिप्त राजीव कुमार उर्फ रंजन को गोपालपुर से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त बदमाश पर कुल सात कांड दर्ज है एवं अन्य अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
Report - rishav kumar