Sonepur fair 2025 - चुनावी आचार संहिता के बीच विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का शानदार आगाज, सारण कमिश्नर ने किया उदघाटन
Vaishali - एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आज शानदार आगाज हुआ और सारण रेंज के कमिश्नर राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर हरहिर क्षेत्र मेले का उदघाटन किया।इस दौरान सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार,डीएम अमन समीर के अलावा सारण एसपी कुमार आशीष भी मौजूद रहे।
उदघाटन के बाद मंच से लोगो को सम्बोधित करते हुए कमिश्नर राजीव रौशन ने बताया कि गंगा और गंडक के संगम पर स्थित सोनपुर मेले का गौरवशाली इतिहास रहा है और वर्षो से इस मेले का आयोजन होते रहा है जो हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यहाँ की परंपरा, यहाँ की संस्कृति और यहाँ के कला और कलाकारों पर हमें गर्व है।बता दे कि आज से अगले एक माह तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिसमे मुख्य मंच से कई कलाकार हर रोज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जबकि मेले में इस बार कई राज्यो से पशु पक्षियों को लेकर व्यापारी पहुंचे है जिसमे सबसे खास घोड़ा बाजार है जहाँ एक से बढ़ कर एक घोड़ा देखने को मिलता है।
वहीं इस मेले में कई विभाग के सरकारी स्टॉल भी लगाया गया है और इस बार लाखो की संख्या में पर्यटकों में आने की भी संभावना है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार