एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का IPO: किसानों के लिए सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी का बड़ा कदम, निवेशकों को मिलेगा मौका

ipo alert
ipo alert- फोटो : Social Media

एग्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है। कंपनी ने 31 मार्च को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं, और अब निवेशकों को इस IPO का इंतजार है। कंपनी ने IPO के जरिए 135 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है।

कंपनी IPO में 1.92 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर होगी। यह IPO मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पैसे जुटाने के लिए लाया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने इश्यू के 50% हिस्से को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% को रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15% को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व किया है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर पेश करते हैं।

एडवांस एग्रोलाइफ किसानों के लिए ऐसे उत्पाद बनाती है जो क्रॉप की लाइफ साइकल को सपोर्ट करते हैं। इसके पास 404 रजिस्ट्रेशन हैं, जिसमें एग्रोकेमिकल्स के लिए 376 फॉर्मूलेशन ग्रेड रजिस्ट्रेशन और 28 टेकिनिकल ग्रेड रजिस्ट्रेशन शामिल हैं। कंपनी का मुख्य प्रतिस्पर्धी धर्मज क्रॉप गार्ड, इंसेक्टिसाइड्स इंडिया और हेरानबा इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी लिस्टेड कंपनियां हैं।

कंपनी के वित्तीय परिणाम भी शानदार रहे हैं। FY24 में एडवांस एग्रोलाइफ ने 24.7 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (PAT) कमाया, जो कि पिछले साल (FY23) की तुलना में 66.3% की बढ़ोतरी दर्शाता है। ऑपरेशनल रेवेन्यू भी FY24 में बढ़कर 455.9 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की तुलना में 14.6% अधिक है।

कंपनी का आगामी IPO कृषि क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए एक आकर्षक अवसर साबित हो सकता है, और इससे संबंधित निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीदें हैं।