LATEST NEWS

Budget 2025 - तेजस्वी ने बजट को बिहार के लिए बताया धोखा, कहा - कुछ नहीं मिला, बीमार नीतीश जी एक पैकेज तक नहीं दिला पाए

Budget 2025 : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आम बजट पर निराशा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला है। नीतीश कुमार की तबीयत इतनी ज्यादा खराब है कि वह बिहार के लिए स्पेशल पैकेज तक नहीं दिला पाए।

Budget 2025 - तेजस्वी ने बजट को बिहार के लिए बताया धोखा, कहा - कुछ नहीं मिला, बीमार नीतीश जी एक पैकेज तक नहीं दिला पाए
बजट से निराश हुए तेजस्वी- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लोकसभा में देश का आम बजट पेश किया। जिसमें बिहार के लिए कई बड़ी सौगात मिली है। जिसे नीतीश सरकार ने सराहा है। वहीं दूसरी तरफ   तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। बजट के बाद अपनी पहली प्रतिक्रया में तेजस्वी यादव ने बजट को बिहार के साथ धोखा बताया और इस बजट को गांव और गरीब विरोधी बताया है ।

इस पूरे बजट पर तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की मौज लेते दिखे और सवाल किया कि केंद्र की सरकार में शामिल चंद्रबाबू नायडू अपने राज्य के लिए 2 लाख का पैकेज के गए , लेकिन नितीश कुमार बिहार को कुछ नहीं दिलवा पाए।  तेजस्वी ने कहा की नीतीश जी की तबियत खराब रह रही है और शायद यही वजह है कि इस बजट में बिहार को कुछ नहीं दिलवा पाए। 

पिछले बजट की नकल

 बता दे की तेजस्वी यादव कल से वैशाली के दौरे पर है और हाजीपुर में कार्यकर्ताओ के साथ संवाद कार्यक्रम के लिए रुके हुए है । तेजस्वी यादव  ने कहा यह बजट पिछले बजट का नकल है- गांव और गरीब विरोधी बजट है। बिहार को ना कुछ मिला है। ना केंद्र की मोदी सरकार बिहार को कुछ देना चाहती है।

विशेष पैकेज नहीं मिला

 बजट के बहाने तेजस्वी ने एक बार फिर विशेष पैकेज का मुद्दा उठाया सवाल किया कहां गया पैकेज का पैसा ? चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ का पैकेज लेकर चले गए , और बिहार को नीतीश कुमार जी कुछ नहीं दिला पाये नीतीश जी अचेत अवस्था में है


Editor's Picks