1 August 2025 rule change: 1 अगस्त से बड़ा बदलाव! LPG से लेकर UPI, बैंक हॉलिडे और क्रेडिट कार्ड पॉलिसी तक के नए नियम, जेब पर भारी पड़ सकते हैं ये बदलाव!
1 August 2025 rule change:हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी 1 अगस्त 2025 से कई अहम बदलाव लागू हो रहे हैं। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी, खर्च, डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग पर सीधा असर डाल सकते हैं।

1 August 2025 rule change:हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी 1 अगस्त 2025 से कई अहम बदलाव लागू हो रहे हैं। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी, खर्च, डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग पर सीधा असर डाल सकते हैं। LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकिंग नियम और UPI ट्रांजैक्शन लिमिट तक कई बदलाव ऐसे हैं जो आपकी जेब को हल्का कर सकते हैं या राहत भी दे सकते हैं।
1. LPG सिलेंडर की कीमतें बदलेंगी
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं।पिछली बार 1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर 60 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू सिलेंडर के दाम जस के तस रहे।इस बार उम्मीद की जा रही है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी हो सकती है, जिससे रसोई का खर्च थोड़ा हल्का हो सकता है।
2. CNG/PNG और ATF रेट्स में बदलाव संभव
CNG और PNG की कीमतों की भी समीक्षा 1 अगस्त को होगी। अप्रैल के बाद से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।विमान ईंधन (ATF) के रेट्स भी रिवाइज होंगे। अगर कीमत बढ़ती है तो हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।
3. UPI ट्रांजैक्शन और AutoPay नियम कड़े हुए
NPCI ने UPI पर कुछ नए नियम लागू किए हैं:अब Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स पर दिनभर में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे।किसी भी UPI ऐप पर मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट्स को 25 बार से ज्यादा नहीं देख पाएंगे।AutoPay ट्रांजैक्शन (जैसे SIP, OTT सब्सक्रिप्शन) दिन में केवल तीन फिक्स टाइम स्लॉट (सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1-5 बजे, रात 9:30 बजे के बाद) में ही प्रोसेस होंगे।
4. बैंक हॉलिडे – अगस्त में कुल 15 दिन छुट्टी,अगस्त 2025 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।इसमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। जरूरी बैंकिंग काम समय से निपटा लें ताकि कोई परेशानी न हो।
5. SBI क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस बेनिफिट खत्म
11 अगस्त से SBI के कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (ELITE, PRIME) पर मिलने वाला 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद हो जाएगा।इसका असर खासतौर पर उन कार्डधारकों पर पड़ेगा जो इस फ्री इंश्योरेंस के भरोसे यात्रा करते थे।
6. RBI की मौद्रिक नीति – EMI और ब्याज दरों पर नजर
4-6 अगस्त तक RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी।अगर ब्याज दरों में बदलाव होता है तो इसका सीधा असर आपके लोन की EMI और सेविंग अकाउंट ब्याज दरों पर पड़ेगा।
2 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त जारी करेंगे।9.3 करोड़ किसानों को ₹2000 की राशि DBT के जरिए सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
1 अगस्त से लागू होने वाले ये सारे बदलाव आपके रोजमर्रा के खर्च, डिजिटल ट्रांजैक्शन और बैंकिंग गतिविधियों पर बड़ा असर डाल सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इन नियमों को समझकर अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग एडजस्ट कर लें, वरना बाद में परेशान होना पड़ सकता है।