Gold And Silver Prices: त्योहारों से पहले औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, सस्ता हुआ सोना, जानिए ताजा रेट
Gold And Silver Prices: त्योहारों से पहले सोने-चांदी के दाम में उताव-चढ़ाव जारी है। कभी दाम घट रहे हैं तो कभी दाम बढ़ रहे हैं इसी कड़ी में आज सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिला है। आइए ताजा रेट जानते हैं...

Gold And Silver Prices: वैश्विक अनिश्चितताओं और आगामी त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग के बीच सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोमवार यानी 8 सितंबर 2025 को सोना पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा सस्ता हुआ है। वहीं चांदी के दाम में भी नरमी देखने को मिली। आज देशभर में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 110 रुपये सस्ता होकर 1,08,380 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 100 रुपये गिरकर 99,350 रुपये और 18 कैरेट सोना 80 रुपये सस्ता होकर 81,290 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है।
दिल्ली और अन्य महानगरों का भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,08,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट 99,500 रुपये और 18 कैरेट 81,410 रुपये पर मिल रहा है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,08,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी भी हुई सस्ती
सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। आज चांदी 850 रुपये सस्ती होकर 1,36,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दिल्ली में चांदी का भाव 1,36,500 रुपये, मुंबई और कोलकाता में 1,36,200 रुपये, जबकि चेन्नई और बेंगलुरु में 1,36,800 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है।
कैसे तय होते हैं दाम?
विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने-चांदी की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे डॉलर-रुपया विनिमय दर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर का भाव, मांग-आपूर्ति, वैश्विक भू-राजनीतिक हालात और त्योहारी सीजन की खरीदारी। डॉलर के मजबूत होने पर भारत में सोना महंगा होता है, जबकि डॉलर कमजोर पड़ने पर सोने के दाम घट जाते हैं।