'नो कैश, नो जाम': टोल प्लाजा पर जेब से नहीं निकलेगा पैसा! इस तारीख से सरकार ने लगाया कैश पर परमानेंट बैन

देश के सभी नेशनल हाईवे टोल पर 1 अप्रैल से कैश लेनदेन बंद होने जा रहा है। अब केवल फास्टैग और UPI से ही कटेगा टोल। केंद्रीय सचिव वी. उमाशंकर ने 'आज तक' को दिए इंटरव्यू में नए नियमों का खुलासा किया।

'नो कैश, नो जाम': टोल प्लाजा पर जेब से नहीं निकलेगा पैसा! इस

N4N desk -   केंद्र सरकार ने देश के टोल प्लाजा पर नकद (कैश) लेनदेन को पूरी तरह से बंद करने का मन बना लिया है। 1 अप्रैल 2026 से देश के सभी टोल प्लाजा पूरी तरह कैशलेस हो जाएंगे। इस बदलाव के बाद वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाने के लिए अनिवार्य रूप से फास्टैग (FASTag) या UPI पेमेंट का ही सहारा लेना होगा। 

केंद्रीय सड़क परिवहन सचिव ने दी अहम जानकारी

टीवी न्यूज चैनल 'आज तक' को दिए एक विशेष इंटरव्यू में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने इस नए नियम की जानकारी साझा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य टोल नाकों पर लगने वाली लंबी लाइनों को खत्म करना और सफर को बाधा रहित (Seamless) बनाना है। वर्तमान में इस 'नो-स्टॉप' सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट देश के 25 टोल प्लाजा पर सफलतापूर्वक टेस्ट किया जा रहा है। 

सरकार के इस फैसले के 3 बड़े फायदे

मंत्रालय इस डिजिटल बदलाव को अंतिम रूप दे रहा है। नकद लेनदेन बंद होने से तीन प्रमुख क्षेत्रों में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा:

  • फ्यूल और समय की बचत: गाड़ियों को बार-बार रुकना और स्टार्ट नहीं करना पड़ेगा, जिससे डीजल-पेट्रोल की बर्बादी रुकेगी।

  • पारदर्शिता: हर लेनदेन डिजिटल रिकॉर्ड में दर्ज होगा, जिससे टोल कलेक्शन में होने वाली हेराफेरी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी।

  • तेज सफर: खुले पैसों (चेंज) को लेकर होने वाली बहस और मैनुअल रसीद कटने में लगने वाला समय बचेगा। 

    बैरियर-मुक्त टोलिंग की तैयारी: अब हाईवे पर नहीं रुकेंगी गाड़ियां

कैश पेमेंट बंद करना देश में 'मल्टी-लेन फ्री फ्लो' (MLFF) सिस्टम की दिशा में पहला कदम है। सरकार एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिसमें हाईवे पर कोई फिजिकल बैरियर (नाका) नहीं होगा। कैमरों और सेंसर्स की मदद से गाड़ियां हाईवे की रफ्तार पर चलती रहेंगी और टोल अपने आप कट जाएगा। 

सावधान: बिना डिजिटल पेमेंट के लगेगा जुर्माना!

1 अप्रैल के बाद यदि आप बिना फास्टैग या बिना यूपीआई सुविधा के टोल प्लाजा पर पहुँचते हैं, तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है या वहाँ से वापस लौटाया जा सकता है। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपना फास्टैग बैलेंस चेक करें और डिजिटल पेमेंट के लिए तैयार रहें।