BIHAR IPS NEWS: बिहार कैडर के सात आईपीएस अधिकारी 4 नवंबर से 29 नवंबर तक राज्य से बाहर रहेंगे. इन आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग होनी है.भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में फेज- 4 का प्रशिक्षण लेंगे. गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के उपनिदेशक डॉक्टर ए श्रीनिवास को पत्र भेजा गया है.
गृह विभाग के पत्र में कहा गया है कि बिहार संवर्ग के भारतीय पुलिस सेवा के सात पदाधिकारियों को 4 से लेकर 29 नवंबर तक मीड टर्म करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज- 4 के लिए चयन किया गया है. यह पुलिस अधिकारी हैं... सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक पी कन्नन, पुलिस उप महानिरीक्षक किम, बीएमपी-11 जमुई के में समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी, पुलिस उपमहानिरीक्षक गृह रक्षा वाहिनी मृत्युंजय कुमार चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो अभय कुमार लाल, पुलिस उप महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं अनिल कुमार और पुलिस उप महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता प्रमोद कुमार मंडल. सात में एक आईजी स्तर के अधिकारी हैं,बाकि छह डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं.