Bihar Student News: बेरोजगार ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, हर महीने 1000 पाने के लिए बस करें ये काम

Bihar Student News: बिहार की सरज़मीं पर एक नई उम्मीद ने दस्तक दी है एक ऐसी उम्मीद जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बेरोज़गार नौजवानों के लिए तैयार किया है।

Good News for Bihar Graduates
बेरोजगार ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी- फोटो : social Media

Bihar Student News: बिहार की सरज़मीं पर एक नई उम्मीद ने दस्तक दी है एक ऐसी उम्मीद जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बेरोज़गार नौजवानों के लिए निचोड़ कर तैयार किया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अब प्रदेश के वे तमाम छात्र-छात्राएँ, जिन्होंने स्नातक की मंज़िल पार कर ली है, उन्हें 24 महीनों तक प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक संजीवनी मिलेगी। यह महज़ एक आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उन सपनों का इंधन है, जो मजबूरियों के बोझ तले अक्सर मंद पड़ जाते हैं।

पूर्णिया जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) के प्रबंधक पंकज कुमार ने इस योजना का निचोड़ समझाते हुए बताया कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स—तीनों फैकल्टी के ग्रेजुएट नौजवानों को इसका पूरा-पूरा फ़ायदा मिलेगा। बस इतना भर ज़रूरी है कि उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के दायरे में हो और उनके दस्तावेज़ मुकम्मल हों। पंकज कुमार के मुताबिक, पूर्णिया जिले का कोई भी स्नातक पास युवा इस योजना के तहत सहजता से अगले दो वर्षों तक लगातार ₹1000 प्रतिमाह ले सकता है और इस दौरान वह अपने करियर की राह तलाशने या कारोबार की बुनियाद रखने की तैयारी कर सकता है।

इस बाबत आर्थिक सहारे के लिए आवश्यक काग़ज़ात भी तय कर दिए गए हैं मैट्रिक और इंटर के मूल प्रमाणपत्र, सभी सेमेस्टर की स्नातक मार्कशीट, कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी। इन सबकी फोटोकॉपी के साथ DRCC कार्यालय पहुँचते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

योजना का उद्देश्य बेरोज़गार युवाओं की जेब में कुछ ऐसी रौशनी डालना है जो उन्हें बेहतर मुस्तकबिल की तरफ़ कदम बढ़ाने का हौसला दे सके। बेरोज़गारी के तमस में यह पहल एक चराग़ की तरह है धीमी मगर स्थायी, कमजोर मगर बेहद जरूरी।