र्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के तहत भर्ती के लिए अंतिम रिक्तियों की घोषणा कर दी है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में कुल 18,174 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाकर पूरी सूची देख सकते हैं और अपनी विकल्प-सह-वरीयता (Option-Cum-Preference) फॉर्म भर सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण
SSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सबसे अधिक 4,159 पद डाक विभाग (पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट) में उपलब्ध हैं। श्रेणीवार पदों की संख्या इस प्रकार है:
- अनारक्षित (UR): 7,567 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 2,762 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 1,606 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 4,521 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)
- SSC CGL टियर 1 परीक्षा: 9 से 26 सितंबर 2024 (CBT मोड)
- टियर 1 परीक्षा का परिणाम: 5 दिसंबर 2024
- SSC CGL टियर 2 परीक्षा: 18 से 20 जनवरी 2025 (अतिरिक्त तिथि: 31 जनवरी 2025)
कैसे भरें विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म?
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।
- अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- "My Application" टैब पर क्लिक करें और वरीयता फॉर्म भरें।
- अपनी पसंद के पदों और विभागों का चयन करें।
- सभी जानकारी की पुष्टि कर सबमिट करें।
जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, वे 27 फरवरी 2025 तक अपनी विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।