PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने बिहारवासियों को दीपावली की बधाई दी और कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मुफ्त राशन और 'आयुष्मान भारत' जैसी अनेक योजनाओं के दीप जला कर हर हिंदुस्तानी घर से भूख, गरीबी, और बीमारी का अँधेरा दूर करने का प्रयास किया हैं।
उन्होंने कहा की बिहार की डबल इंजन सरकार ने लोगों के जीवन को खुुशहाली के प्रकाश की ओर ले जाने के जो प्रयास किये हैं, उसका उत्सव सब मिल कर मनाएँगे। डॉक्टर सुमन ने कहा कि सांस्कृतिक रूप से भारत में वर्ष 2024 की यह दीपावली एक ऐसा ऐतिहासिक अवसर है ,जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने उनके भव्य मंदिर में 500 वर्ष बाद 25 लाख दीप जलाएं जाएंगे। एक अद्भूत उत्सव होगा।
उन्होंने कहा कि यह ऐसी दीपावली होगी जब हमारे श्रीराम एक बार फिर अपने घर आए हैं। इस अवसर पर हम भी आप सबके साथ मिलकर दीप जला कर राज्य की समृद्धि के लिए लक्ष्मी की आराधना करेंगे। ताकि लोगों के जीवन में नयी उर्जा का संचार हो सके।