Fire Accident: ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से दो लोगों की मौत, चार लोग झुलसे, मचा कोहराम

Fire Accident: एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में चार अन्य लोग आग से झुलस गए जिनका उपचार जारी है.

Fire Accident
Fire Accident- फोटो : news4nation

Fire Accident: ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से  दो लोगों की मौत हो गई. जिंदा जलकर मरने की यह घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में रविवार सुबह हुई. यहां ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि उसे सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर शाहदरा के मोती राम रोड पर राम मंदिर के पास आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।


आग लगभग 400 वर्ग गज में बने ‘टिन शेड’ के ढांचे में लगी, जिसका ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘सुबह साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अभियान के दौरान मलबे से दो जले हुए शव बरामद किए गए।’’


इस घटना में झुलसे चार घायलों को बचा लिया गया जिन्हें निकटवर्ती जी.टी.बी. अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जो संभवतः शेड में रहने वाले श्रमिक थे।