पटना में दर्दनाक हादसा, परीक्षा देने जा रही छात्रा को नगर निगम के डंपर ने कुचला, मौत
पटना नगर निगम के डंपर से कुचलने के कारण छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नगर निगम का डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
Patna Road Accident : पटना में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पटना बाईपास थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगनपुरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटना नगर निगम के एक तेज रफ्तार डंपर (हाइवा) ने पीछे से बाइक सवार छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक बाइक समेत दूर जा गिरा, जबकि छात्रा सड़क पर गिरकर डंपर के नीचे आ गई। डंपर से कुचलने के कारण छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नगर निगम का डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक छात्रा की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बताया कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट