Exclusive: पटना में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने वाले चोर ने मचाया आतंक दिनदहाड़े बीच सड़क करता है चोरी यकींन नहीं तो देख लीजिए

N4N डेस्क: राजधानी की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस के तमाम दावों फजीहत एक चोर ने कर रखी है। भले ही पुलिस 24*7 सघन पेट्रोलिंग की बाते करती है पर हकीकत किस कदर स्याह है इसकी बानगी दिखाई दे रही पटना सिटी में जहाँ एक चोर का कहर लगातार जारी है. महज पल भर में चोरी कर फरार होने वाला यह युवक बाकायदा मोपेड पर सवार होकर दलहटा,मारूफगंज, मंसूरगंज जैसे थोक व्यापार की मंडियों की सडको पर चक्कर लगाता रहता है. इसकी इसकी ताकीद इन इलाकों में लगे तमाम cctv फुटेज से भी होता है. यह लगातार चोरी की वारदातों को बेखटक अंजाम दे रहा है.
ट्रैफिक नियमों का करता है सख्ती से पालन
यह युवक भले ही पलक झपकते चोरी की वारदातों को अंजाम देता है पर इस दौरान यहाँ ट्रैफिक नियमों का बेहद सख्ती से पालन करता है. दरअसल यह मोपेड पर सवार होकर सड़कों पर मडराता रहता है ताकि चोरी की घटना को अंजाम दे सके.इस दौरान हमेशा हेलमेट पहने रहता है ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लघन न हो.इसकी बानगी दिखी जब इसने 8 मई को 3 बजे जब दलहटा के नजदीक चरखी रोड पर पलक झपकते ही काजू के जार उड़ा लिया और फरार हो गया.यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
cctv में कैद पर पकड़ से दूर
मोपेड पर सवार यह चोर लगातार चोरी की वारदातों को दिनदहाड़े सरेआम बिच सडक न केवल अंजाम दे रहा है बल्कि इसकी वारदाते लगातार CCTV में कैद हो रही है. इसका चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है साथ ही इसके वहान का नंबर तक सपष्ट है फिर भी अब तक यह पुलिस की गिरफ्त से दूर है आखिर क्यों ?