पटना में दिन दहाड़े बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार युवक को भूना, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद

Firing in Patna: पटना में शुक्रवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने बीच सड़क पर एक युवक को पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी की यह घटना जकनपुर थाना क्षेत्र में हुई है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक अन्य बाइक से गुजर रहे युवक पर गोलियां चलाई. गोली लगने से युवक खून से लथपथ हो गया जिसे आननफानन में अस्पताल ले जाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद हुआ है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की जिसमें कुछ गोलियां बाइक सवार शख्स को लगी. घटना के जानकरी मिलने पर पुलिस मौक़े के पर पहुंच उसे अस्पताल ले गई. बताया जा रहा है की युवक की हालत गंभीर है. वहीं दिन दहाड़े हुई इस गोलीबारी से इलाके में दहशत फ़ैल गई. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे मामले की तहकीकात में जुटी है.
अनिल की रिपोर्ट