बिहार निवासी वायुसेना के इंजीनियर की प्रयागराज में गोली मार हत्या से मचा कोहराम

Prayagraj News: प्रयागराज के बम्हरौली इलाके में स्थित एयर फोर्स कॉलोनी में चीफ इंजीनियर को गोली मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. एसएन मिश्रा बिहार के रहने वाले थे और प्रयागराज में तैनात थे.

बिहार निवासी वायुसेना के इंजीनियर की प्रयागराज में गोली मार
वायुसेना के इंजीनियर की प्रयागराज में गोली मार हत्या- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: यूपी के प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान एसएन मिश्रा के रूप में हुई है. इंजीनियर मिश्रा जब अपने घर पर सो रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने आकर खिड़की से उन्हें गोली मार दी. घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां एसएन मिश्रा ने दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है. अफसरों का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

खिड़की से मरी गोली 

इस सनसनीखेज वारदात के बाबत बताया जाता है की एयर फोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर एसएन मिश्र को तब क़त्ल किया गया जब वो आज यानि शनिवार की भोर में तकरीबन साढ़े तीन बजे अपने एयरफोर्स की सरकारी कॉलोनी में स्थित अपने आवास पर सोए हुए थे. अज्ञात हमलावर ने दरवाजे पर पहुंचकर बाकायदा उन्हें घंटी बजाकर जगाया और जब वो दरवाजा खोने खातिर बाहरी कमरे में आए तो उनके आते ही खिड़की से गोली मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद कोहराम मच गया.घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां एसएन मिश्रा ने दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस हाई सिक्योरिटी जोन कालोनी में बाहरी शख्स द्वारा घुसकर चीफ इंजीनियर की हत्या की घटना ने सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं.

बिहार के रहने वाले थे चीफ वर्क इंजीनियर

गोली मार कर क़त्ल कर दिए गए 51 साल के एसएन मिश्रा मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और प्रयागराज में तैनात थे. प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली इलाके में स्थित एयर फोर्स कॉलोनी में रहते थे. इंडियन एयर फोर्स के सेंट्रल एयर कमांड के तमाम अधिकारी और कर्मचारी यहां अलग-अलग कॉलोनी में रहते हैं.

Editor's Picks