Bihar Crime: बिहार में पीडीएस दुकानदार पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर, इलाके में दहशत

Bihar Crime: बिहार में एक खौफनाक घटना घटी, जिसमें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदार आफताब अली पर बदमाशों ने गोली चला दी।

Ara Armed Attack on PDS Shop Owner
पीडीएस दुकानदार पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में एक खौफनाक घटना घटी, जिसमें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदार आफताब अली पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली पीडीएस दुकानदार के बाएं पैर में लगी। घायल दुकानदार का इलाज वर्तमान में आर.के. निजी अस्पताल में चल रहा है। आफताब अली भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुरके चाइयाचक गांव के निवासी हैं और वहीं अपनी पीडीएस की दुकान संचालित करते हैं।

घटना की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हमला पूर्व से चली आ रही पुरानी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। आफताब अली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी भाभी आमना खातून वर्ष 2019 में पंचायत चुनाव की मुखिया रह चुकी हैं। उस समय आरोपित ने उनसे ₹5,00,000 की रंगदारी मांगने की कोशिश की थी। इसके विरोध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी पुराने विवाद को लेकर आरोपी बाइक पर सवार होकर दो अन्य साथियों के साथ गांव के बाजार में पहुंचे और गोली चला दी, जिसमें आफताब गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गढ़हनी थाना अध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपित का पहले से अपराधी इतिहास रहा है और इस घटना को पुराने मामले को सुलझाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि घायल का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। वर्तमान में मरीज की स्थिति स्थिर है और उसे अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और भविष्य में ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

रिपोर्ट- आशीष कुमार