Bihar Crime: बिहार में नशे के तस्करों पर पुलिस ने कसा नकेल, गांजे के साथ 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार
Bihar Crime: बिहार में अवैध तस्करी पर पुलिस की लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है।...
Bihar Crime: बिहार में अवैध तस्करी पर पुलिस की लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया बाजार से पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्करों में संतोष कुमार पासवान, सुदेश्वर शाह और दिनेश महतो शामिल हैं। इनके पास से कुल 829.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार पासवान के पास से 416 ग्राम, सुदेश्वर शाह के पास से 326 ग्राम और दिनेश महतो के पास से 87.5 ग्राम गांजा जब्त किया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि सरैया बाजार में गांजा की तस्करी की जा रही है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर निर्दिष्ट स्थान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान गांजा के साथ तीनों तस्करों को दबोचा गया। पुलिस का कहना है कि तस्करों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
भोजपुर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में बढ़ती नशा तस्करी और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नशे की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस लगातार निगरानी रखेगी।
रिपोर्ट- आशीष कुमार