Bihar Crime: शराब तस्करों के नए इजाद से हैरान हो गई पुलिस, तहखाने वाले टेंपो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दबोचे गए तीन धंधेबाज
Bihar Crime: पुलिस ने फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान तहखाना बने टेंपो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।...
Bihar Crime: गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान तहखाना बने टेंपो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान तीन शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।भोजपुर जिले में शराब तस्करों के खिलाफ बबुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के बबुरा थाना प्रभारी संजय कुमार अपने दलबल के साथ बबुरा फोरलेन पर सघन वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान छपरा की ओर से आ रहे एक ऑटो (टेंपो) पर पुलिस की नजर पड़ी। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक घबरा गया और पुलिस को चकमा देकर टेंपो लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा। यह हरकत पुलिस को शक के घेरे में डाल गई।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे धर दबोचा। जब पुलिस ने टेंपो की गहन तलाशी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। टेंपो के अंदर बेहद शातिर तरीके से एक तहखाना बनाया गया था, ताकि बाहर से देखने पर किसी को शक न हो। इसी तहखाने में शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई थी।
पुलिस ने तलाशी के दौरान टेंपो से रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब की 750 एमएल वाली 42 बोतलें और 8 पीएम फ्रूटी की 470 बोतलें बरामद कीं। इतनी बड़ी मात्रा में शराब देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। साफ था कि शराब तस्कर पूरी प्लानिंग और नेटवर्क के साथ इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।
मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजापुर गांव निवासी बिदु कुमार, बिंदगावा निवासी धीरज कुमार और छपरा जिला निवासी जीतन कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने शराब तस्करी से जुड़े कई अहम राज उगले हैं। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
बबुरा थाना पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं बरामद ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में शराब तस्करों के बीच खौफ का माहौल है। पुलिस की मुस्तैदी ने यह साफ कर दिया है कि भोजपुर में अवैध शराब का धंधा करने वालों पर अब कानून का शिकंजा और भी कसने वाला है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार