Bihar Crime: बिहार में तीन दिन पुराने विवाद का खौफनाक अंजाम, बस स्टैंड के पास युवक को गोली मारी, दो दोस्त भी पिटाई में जख्मी

Bihar Crime: तीन दिन पूर्व के विवाद का बदला लेते हुए एक युवक पर फायरिंग कर दी गई। गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Ara Shocked Youth Shot Near Bus Stand
बिहार में तीन दिन पुराने विवाद का खौफनाक अंजाम- फोटो : reporter

Bihar Crime: आपसी विवाद अब सीधी गोलीबारी तक पहुंच गया है। आरा के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप  तीन दिन पूर्व के विवाद का बदला लेते हुए एक युवक पर फायरिंग कर दी गई। गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी आशीष कुमार (18 वर्ष), पिता–इंद्रजीत प्रसाद के रूप में हुई है। उसे दाहिने कंधे के पीछे गोली लगी, जिसकी वजह से वह मौके पर ही गिर पड़ा। फायरिंग के दौरान उसके साथ मौजूद उसके दोनों दोस्त भी हमलावरों के निशाने पर आ गए और मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए।

जख्मी दोस्तों की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी रघु रंजन और रिशु रंजन, पुत्र रंजन पासवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीनों आपस में घनिष्ठ दोस्त हैं और एकसाथ घूमने निकले थे। तभी हमलावरों ने पुराने विवाद को लेकर उन्हें घेर लिया और पहले मारपीट की, फिर आशीष पर सीधा फायर किया।

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आशीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है और हमलावरों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास शुरू हो गए हैं।

तीन दिन पुराने विवाद पर ऐसी हिंसक प्रतिक्रिया ने पूरे इलाके में दहशत और तनाव फैला दिया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी नोकझोंक हुई थी, जिसे अब अपराधियों ने गोलीबारी में बदल दिया।

आरा शहर में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के बाद लोग सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल उठा रहे हैं।

रिपोर्ट- आशीष कुमार