Bihar Crime: बिहार बना चोरी का हॉटस्पॉट, आधा दर्जन चोरों का घर में धावा, गश्ती ढीली, उबाल पर लोगों का गुस्सा
Bihar Crime: चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। हालात ऐसे हो चुके हैं कि लोग रात भर जागकर चौकसी करने को मजबूर हैं।...
Bihar Crime: बिहार में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। हालात ऐसे हो चुके हैं कि लोग रात भर जागकर चौकसी करने को मजबूर हैं।आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर, गली नंबर–7 में गुरुवार की रात एक और संगठित गिरोह ने घर में सेंध लगाने की कोशिश की। मगर संयोग अच्छा रहा—घर में सो रहे लोगों की नींद खुल गई, और चोर अपने मकसद में कामयाब होने से पहले ही भाग निकले।
वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें करीब आधा दर्जन चोर साफ दिख रहे हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि गिरोह बेहद योजनाबद्ध तरीके से घर को निशाना बनाता है, लेकिन अंदर से हलचल होते ही सभी बदमाश तुरंत पीछे हट जाते हैं। इस गली में इससे पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, मगर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसी कारण इलाके के लोग ग़ुस्से से भरे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्ती में ढिलाई आने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। रात के वक्त गली मोहल्लों में पुलिस की कोई सक्रियता नहीं दिखती, और इसी का फायदा अपराधी उठा रहे हैं।
स्थानीय भाजपा नेता और प्रदेश कर समिति सदस्य चंद्र देव शर्मा ने खुलकर प्रशासन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। चोर लगातार वारदातें कर रहे हैं और नवादा थाना की पुलिस गश्ती यहां तक पहुंच ही नहीं रही।शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात की है और इलाके में विशेष गश्ती बढ़ाने की मांग की है। उनका साफ चेतावनी भरा रुख है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे सीधे बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी से शिकायत करेंगे।
इलाके में बढ़ती घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों में आक्रोश और बेचैनी चरम पर है और CCTV फुटेज ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार