Araria Crime: चाय दुकानदार की गला रेतकर हत्या, नहर किनारे मिला शव, इलाके में सनसनी
Araria Crime: एक चाय दुकानदार की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। ...

Araria Crime: अररिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चाय दुकानदार की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर बस्ती नहर के समीप की है, जहां वार्ड संख्या 18 निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद कलाम का शव बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहम्मद कलाम रोज़ की तरह सोमवार रात करीब 9 बजे घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। मंगलवार सुबह जब लोग नहर किनारे टहलने निकले, तो उन्होंने एक शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस और DIU की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और कर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से नहर किनारे फेंका गया है।
मृतक मोहम्मद कलाम क्षेत्र में चाय की छोटी दुकान चलाते थे और सभी से सामान्य व्यवहार रखते थे। परिजनों के अनुसार, किसी से रंजिश या दुश्मनी की जानकारी नहीं है। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।
अररिया एएसपी राम पुकार सिंह ने प्रेस से बातचीत में बताया कि,"हत्यारे की पहचान कर ली गई है और पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। हमें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार भगत