Attack on Bihar Police: मुंगेर में एक बार फिर 112 की टीम पर भीड़ का हमला, जिसमें एक पुलिस का जवान बबलू रजक गंभीर रूप से घायल,एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार देर रात फिर ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया। वही अन्य पुलिसकर्मी को भी आंशिक रूप से चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में रविवार देर शाम छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गांव के पंचायत भवन में बन्दी बनाकर डायल 112 की टीम को सूचना दी।सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम उसे जब ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इसका फैसला इसी जगह करने की बात की। इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच बक झक होने लगी. तभी भीड़ मे से किसी ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंका और पत्थर डायल 112 की टीम के पुलिसकर्मी बबलू रजक के सर पर जा लगी जिससे उनका सर फट गया।
भीड़ से कई पत्थर आकर कई पुलिस कर्मियों को चोटिल किया। जानकारी मिलने के बाद खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थाने को अलर्ट कर फसियाबाद भेजा जहां से दोनों युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस अपने साथ खड़गपुर थाने ले आई। वहीं इस मामले मे मुंगेर एस पी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि इस घटना के बाद भीड़ के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते है 24 लोगों को गिरफ्तार किया है,इस मामले मे एसपी पीसी आयोजित कर विशेष जानकारी देंगे।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट