Attack on Bihar Police: बिहार में फिर पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित 3 जवान घायल, इलाके में मचा हड़कंप
Attack on Bihar Police: बिहार पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला किया है। इस घटना में ASI सहित 3 जवान घायल हैं।

Attack on Bihar Police: बिहार के नवादा में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। छापेमारी करने पहुंची टीम पर अपराधियों ने हमला किया है। इस घटना में एएसआई सहित 3 जवान घायल हो गए। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। दरअसल, पूरा मामला नवादा जिले में काशीचक थाना क्षेत्र के लीला बीघा गांव का है। जहां पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में एक एएसआई आर के सिंह समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
छापेमारी करने पहुंची टीम पर हमला
थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि यह घटना 15 अप्रैल की है। इस दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग खुलेआम बंदूक से गोलीबारी कर रहे थे। इसी मामले में पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संजय यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने रात करीब 12 बजे घटना की पुष्टि की।
एएसआई सहित 3 जवान घायल
उन्होंने बताया कि एसआई को ज्यादा चोट आई है, जबकि दो अन्य जवानों को हल्की चोटें आई हैं। शनिवार की रात 12:00 जानकारी देते हुए थाना प्रभारी के द्वारा पुष्टि की गई है। सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया गया है और वे अब स्वस्थ हैं। घटना के संबंध में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट