Bihar Crime: बिहार से चोरी हुआ ट्रैक्टर झारखंड से बरामद, चार चोर गिरफ्तार

Bihar Crime: तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज में छापेमारी की। इस कार्रवाई में चोरी का ट्रैक्टर और रोटावेटर बरामद कर लिया गया।

Aurangabad Tractor Stolen  Recovered in Jharkhand
बिहार से चोरी हुआ ट्रैक्टर झारखंड से बरामद- फोटो : reporter

Bihar Crime: औरंगाबादके  रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखीम गांव में बीते 24 नवंबर की शाम एक किसान के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर और रोटावेटर चोरी होने की वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। मामले में किसान बासुदेव मिस्त्री की पत्नी तपेश्वरी देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, खेत की जुताई करने के बाद ट्रैक्टर और रोटावेटर घर के बाहर खड़े थे, लेकिन अगली सुबह उठने पर वह वहां से गायब थे।

रफीगंज पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तफ्तीश शुरू की। गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज में छापेमारी की। इस कार्रवाई में चोरी का ट्रैक्टर और रोटावेटर बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बगाही निवासी मिथलेश यादव का पुत्र पंकज कुमार उर्फ जिम्मेदार, राम केवल यादव का पुत्र मृत्युंजय कुमार, झारखंड के चतरा जिला सिंदरी कुंदा निवासी नरेश यादव का पुत्र अजय कुमार और हंटरगंज देवरिया निवासी देवनंदन साव का पुत्र राहुल कुमार साव शामिल हैं।

रफीगंज थाना अध्यक्ष शम्भु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस गिरोह के अन्य संभावित अपराधियों की तलाश में भी लगी हुई है ताकि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ा नियंत्रण लगाया जा सके। ट्रैक्टर और रोटावेटर को किसान को सुरक्षित सौंप दिया गया है, और जांच जारी है।

यह कार्रवाई रफीगंज पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे इलाके में अपराधियों के हौसले पर सख्त संदेश भी गया है कि चोरी की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर