Crime Alert: बख्तियारपुर में खूनी खेल: नालंदा से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को एनएच पर घेरकर अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर

परीक्षा देकर लौट रहे छात्र प्रिंस कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। फोरलेन पर घात लगाए बदमाशों ने पहले लाठियों से पीटा, फिर पैर में दो गोलियां दाग दीं।

Crime Alert: बख्तियारपुर में खूनी खेल: नालंदा से परीक्षा देक

Patna/Badh - राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए बीए की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र को गोली मार दी। घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन के पास की है, जहां पहले से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने छात्र को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है।

परीक्षा देकर घर लौट रहा था प्रिंस, तभी हुआ हमला 

घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय प्रिंस कुमार (पिता- अरुण सिंह) के रूप में हुई है, जो खुसरूपुर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, प्रिंस नालंदा के चंडी से बीए की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर खुसरूपुर लौट रहा था। तभी बख्तियारपुर फोरलेन के पास पहले से घात लगाए 5 से 6 अपराधियों ने उसे घेर लिया।

लाठियों से पीटा, फिर पैर में मारी दो गोलियां 

प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले प्रिंस को लाठी-डंडे से मारकर बाइक से नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने उसके पैर में दो गोलियां मार दीं। गोली लगने से प्रिंस लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे बख्तियारपुर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वर्तमान में वह पीएमसीएच में इलाजरत है।

पुलिस का बयान: पुरानी रंजिश में हमला, छापेमारी जारी

घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ अनुमंडल के SDPO-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना आज (16 दिसंबर) शाम करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच की है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था, हालांकि विवाद का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

SDPO ने बताया कि पुलिस को हमलावरों की सूची प्राप्त हो गई है और उनका सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Report - ravi shankar, badh