Bihar Crime: शराबबंदी को दी खुली चुनौती! बांका में 10 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, 4 तस्कर धराए, स्कॉर्पियो से हो रही थी तस्करी
Bihar Crime:पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। ...

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बांका जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेरते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और दो स्कॉर्पियो गाड़ियाँ भी जब्त की गई हैं।
बौसी थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब स्कॉर्पियो वाहनों में लाकर बिहार में खपाने की साजिश रची जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान जैसे ही पुलिस ने दोनों संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका, चालक भागने लगे। लंबी पीछा दौड़ के बाद खुशहालपुर मोड़ के पास दोनों गाड़ियाँ पकड़ी गईं।
दोनों स्कॉर्पियो से 609 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे झारखंड से बिहार लाया जा रहा था। पकड़े गए तस्करों में गुंजन भारती, सुमित कुमार, प्रीतम कुमार और राकेश कापरी शामिल हैं, जो बांका जिले के ही अलग-अलग इलाकों से ताल्लुक रखते हैं।
तस्करों ने खुलासा किया कि उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ियाँ 20 हजार रुपए में किराए पर ली थीं और शराब को बिहार में खपाने के बाद गाड़ियाँ लौटा दी जाती थीं।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान का हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह सख्ती तस्करों के लिए बड़ा संदेश है।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर कुमार भगत