One Sided Love: तुमको हमसे प्यार करना ही होगा....नाबालिग की मांग में जबरन भरा सिंदूर, स्कूल से लौटते वक्त छीनी गई आज़ादी, इलाके में आक्रोश

One Sided Love:एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने कानून, समाज और इंसानियत तीनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।...

Banka Minor forced into marriage freedom snatched
नाबालिग की मांग में जबरन भरा सिंदूर- फोटो : X

One Sided Love: स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ रास्ते में जिस तरह की गुस्ताख़ी और जबरदस्ती हुई, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मोहब्बत के नाम पर जोर-जुल्म और सिंदूर को हथियार बनाकर इज़्जत लूटने की यह कोशिश, अपराध की सबसे खौफनाक तस्वीर पेश करती है।बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने कानून, समाज और इंसानियत तीनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। 

पीड़िता रोज़ की तरह स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर की राह पर थी। लेकिन उसे क्या मालूम था कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठा एक युवक उसकी ज़िंदगी में ज़हर घोलने वाला है। आरोप है कि युवक ने रास्ता रोककर छात्रा के विरोध के बावजूद उसकी मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया और धमकी भरे लहजे में कहा कि “तुमको हमसे प्यार करना ही होगा।” यह सब इतनी तेजी से हुआ कि छात्रा संभल भी नहीं पाई और आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़िता का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं थी। आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था, आए दिन रास्ते में छेड़छाड़ करता, अश्लील निगाहों से देखता और मिलने-जुलने का दबाव बनाता था। साफ इंकार के बावजूद उसकी हरकतें बढ़ती चली गईं। यह ज़बरदस्ती सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक आतंक की भी एक साजिश थी।

घटना से सहमी छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी दास्तान सुनाई। देर शाम उसके पिता ने जयपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घरचप्या गांव निवासी 25 वर्षीय प्रमोद मुर्मू के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के मुताबिक, मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस वारदात के बाद छात्रा और उसके परिवार में खौफ का साया है। पीड़िता मानसिक रूप से टूट चुकी है और स्कूल जाने से भी डर रही है। वहीं, गांव में आक्रोश उबाल पर है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। अब सवाल यही है क्या कानून की पकड़ इस दरिंदे तक पहुंचेगी, या फिर इंसाफ़ की राह में देर होगी?