Bihar Crime: बाइक सवार झपटमारों का आतंक, दिनदहाड़े प्रोफेसर से लूट, 80 हजार रुपये उड़ाए

Bihar Crime: दिनदहाड़े बाइक सवार झपटमारों ने एक प्रोफेसर को निशाना बनाते हुए उनसे 80 हजार रुपये लूट लिए।

error of bike riding snatchers
बाइक सवार झपटमारों का आतंक- फोटो : social media

Bihar Crime: बांका जिले के धोरैया क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार को गंगदौरी मोड़ के पास दिनदहाड़े बाइक सवार झपटमारों ने एसडीएमवाई कॉलेज के एक प्रोफेसर को निशाना बनाते हुए उनसे 80 हजार रुपये लूट लिए। इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पीड़ित प्रोफेसर धनंजय मंडल उचडीहा गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे धोरैया स्थित यूको बैंक की शाखा से 80 हजार रुपये निकालकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गंगदौरी मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रहे दो बाइक सवार अपराधियों ने अचानक उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और पलक झपकते ही फरार हो गए।

लूट की इस घटना के तुरंत बाद प्रोफेसर मंडल ने धोरैया थाने में शिकायत दर्ज कराई। बौंसी की एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है, जिससे अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Nsmch
NIHER

यह चिंताजनक है कि धोरैया क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते सप्ताह 9 मई को भी पुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग पर पारोहाट और चंदाडीह गांव के बीच इसी तरह की एक लूट की घटना हुई थी। उस वारदात में आईडीएफसी फर्स्ट भारत बैंक के कर्मी बुदील कुमार से 44,110 रुपये लूटे गए थे, और उस मामले की जांच अभी भी जारी है। लगातार हो रही इन लूट की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

प्रदीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट