Crime News: बगीचे में महिला का खून से लथपथ मिला शव, शराब की बोतलें और बिखरे कपड़े बरामद, इलाके में सनसनी

Crime News: एक बगीचे में एक महिला का खून से सना शव बरामद हुआ। हत्या चाकू से गोदकर की गई थी।

Crime News: बगीचे में महिला का खून से लथपथ मिला शव, शराब की
बगीचे में महिला का खून से लथपथ मिला शव- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News: खौफ और सनसनी तब फैल गई, जब  कॉलेज के पास स्थित एक बगीचे में एक महिला का खून से सना शव बरामद हुआ। हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। हालात देखकर पुलिस भी हैरान रह गई मौके से शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, नमकीन की पन्नी और महिला के अस्त–व्यस्त कपड़े मिले, जो वारदात की क्रूर दास्तान बयान कर रहे थे। बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह लाश बरामद हुई।

शिनाख्त के बाद पता चला कि मृतका सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली थी। महिला बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अपने दो वर्षीय बेटे को साथ लेकर अपनी बहन के घर जाने के लिए निकली थी। उसका पति बांसी में एक होटल में बावर्ची का काम करता है। रात तक जब पत्नी घर नहीं लौटी तो पति की बेचैनी बढ़ गई।

रात करीब 9:30 बजे उसने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद मिला। वह पत्नी की खोज में बहन के घर पहुंचा, लेकिन वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली। निराश होकर उसने देर रात पुलिस को सूचना दी।

गुरुवार सुबह टहलने निकले लोगों ने बगीचे में महिला का शव देखा तो चीख-पुकार मच गई। देखते-देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जानकारी मिलते ही रुधौली पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले बिखरे सामान तथा शराब की खाली बोतलों को कब्जे में लिया। महिला की चप्पलें भी पास में ही पड़ी मिलीं।

पुलिस के अनुसार, कपड़ों की स्थिति और घटनास्थल का माहौल यह संकेत देता है कि वारदात से पहले महिला को किसी ने जबरन रोका और उसके साथ दरिंदगी की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस ने पति से पूछताछ की है और महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल्स व लोकेशन खंगाली जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने जुटाए हैं।रुधौली पुलिस ने बताया कि मामला हत्या के तहत दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।