Begusarai Crime: बेगूसराय में बार बालाओं संग तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में पुलिस,कस दिया नट बोल्ट
Begusarai Crime: बेगूसराय में प्रशासन की कड़ी निगरानी के बावजूद हथियारों के साथ बार बालाओं के साथ नृत्य करने की गतिविधियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अब पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है....

Begusarai Crime: बेगूसराय में बार बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक हथियार लहराते हुए डांस कर रहे हैं। यह वीडियो गोविंदपुर गांव के मंसुरचक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और इसमें एक युवक, जिसका नाम अतुल कुमार बताया गया है, पिस्तौल लेकर दो लड़कियों के साथ भोजपुरी गानों पर डांस करता नजर आ रहा है। इस दौरान उसके साथ आधा दर्जन अन्य युवक भी मौजूद थे, जो खुलेआम हथियार दिखा रहे थे.
बेगूसराय के मंसूरचक में एक शादी समारोह में पिस्तौल लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद मंसूरचक के थाना अध्यक्ष अमित कुमार कांत ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर युवक की पहचान कर ली और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मंसुरचक थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की और आरोपी की पहचान होते ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.थाना अध्यक्ष अमितकांत ने बताया कि जिले में ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है और पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
हथियार लहराने वाला युवक मंसूरचक थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने युवक के खिलाफ मंसूरचक थाने में कांड संख्या 29/25 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री