Bihar Crime:रंगदारी गैंग ने व्यवसायी को गोलियों से किया छलनी , इलाके में दहशत
Bihar Crime: बिहार में रंगदारी गैंग ने वारदात इतनी बेरहमी और प्लानिंग से की कि देखते ही देखते पूरा इलाका सनसनी से भर गया।
Bihar Crime:बिहार में रंगदारी गैंग ने वारदात इतनी बेरहमी और प्लानिंग से की कि देखते ही देखते पूरा इलाका सनसनी से भर गया। बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। बहरबन्नी ब्रह्म स्थान के पास कपड़ा व्यवसायी मो. शहजाद को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। वारदात इतनी बेरहमी और प्लानिंग से की गई कि देखते ही देखते पूरा इलाका सनसनी से भर गया।
मो. शहज़ाद, जो पिपरा दोदराज पंचायत के फरदी गांव निवासी मो. अज़ीम के पुत्र थे, रोज़ की तरह सुबह बाइक पर कपड़ों का बंडल बांधकर वीरपुर पुल चौक स्थित अपनी दुकान के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही वे बहरबन्नी ब्रह्म स्थान के पास पहुंचे, एक ही बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। चंद सेकंड में अपराधियों ने तीन फायर किए दो गोली आंख के ऊपर और एक पेट के पास। गोली लगते ही शहज़ाद बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद बदमाश उनकी जेब से पांच हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ कुख्यात अपराधी उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी की डिमांड कर रहे थे। रंगदारी नहीं देने पर शहज़ाद को लगातार धमकियां मिल रही थीं, और वही धमकी आज मौत में तब्दील हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। लेकिन गुस्से से भरे ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया, उनकी मांग थी हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी। हालात को देखते हुए एसपी मनीष कुमार खुद मौके पर पहुंचे, जबकि सदर डीएसपी पंकज कुमार पहले से कैंप कर रहे थे।एसपी ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज सकी।इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस रंगदारी गैंग को कानून के शिकंजे में ला दिया जाएगा।