Begusarai Crime: मंसूरचक में बेखौफ अपराधी, पुलिस जीप का पीछा कर बनाया वीडियो , पुलिस बेखबर

Begusarai Crime: बेगूसराय के मंसूरचक में अपराधियों और लफंगों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस की जीप पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं।

Begusarai Crime
पुलिस जीप का पीछा कर बनाया वीडियो- फोटो : Reporter

Begusarai Crime: बेगूसराय के मंसूरचक में अपराधियों और लफंगों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस की जीप पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं। बुधवार को समसा पेट्रोल पंप के सामने एक मोबाइल की दुकान पर एक ग्राहक के साथ मारपीट और उसे घायल करने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच की और मंसूरचक निवासी राज कुमार साह और पेसर सुनील कुमार साह से जानकारी ली। राज कुमार साह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

सर फोड़ने वाले गणपतौल के महेंद्रगंज निवासी बिट्टू कुमार को थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने गिरफ्तार कर पुलिस जीप से बेगूसराय न्यायालय भेजने के लिए समसा चौक से निकले ही थे कि उस युवक के साथियों ने पुलिस जीप का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और वे पुलिस जीप के पीछे-पीछे लापरवाही से गाड़ी चलाते रहे। लेकिन गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी। News4Nation वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

आखिर पुलिस आंखें क्यों मूंद रही है? इस तरह के छुटभैये युवकों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है और पुलिसकर्मियों का मनमाने तरीके से वीडियो वायरल किया जा रहा है।

Nsmch

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks