Bihar Crime: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, ओवरटेक विवाद में अंधाधुंध गोलीबारी, जिंदगी-मौत से जूझ रहा युवक
Bihar Crime: बेगूसराय जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। 28 वर्षीय नीतीश कुमार पासवान पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की...

Bihar Crime: बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बैभइन गांव में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। 28 वर्षीय नीतीश कुमार पासवान पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें उसे दो गोलियां लगीं—एक सिर में और दूसरी जांघ में। गंभीर रूप से घायल नीतीश को परिजनों ने आनन-फानन में बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, और बखरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
बखरी थानाध्यक्ष फैजल अंसारी के अनुसार घटना शाम लगभग 6:30 बजे हुई। नीतीश कुमार पासवान, जो बैभइन गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पौत्र और राजो पासवान के पुत्र हैं, अपने घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थे। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार लगभग छह अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे। अपराधियों ने किसी के माध्यम से नीतीश को घर से बाहर बुलवाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में नीतीश को दो गोलियां लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर इसके बाद बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत नीतीश के परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने उसे बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, नीतीश की हालत अत्यंत गंभीर है, और सिर में लगी गोली के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमला ओवरटेकिंग को लेकर हुई हो सकता है। बखरी थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यह हमला ओवरटेक को लेकर हुई लड़ाई का नतीजा हो सकता है। बैभइन गांव में नीतीश पासवान पर हुई ओवरटेक के चक्कर में गोलीबारी ने बेगूसराय में अपराधियों के बुलंद हौसले को उजागर किया है। एक युवक का जिंदगी और मौत के बीच जूझना, गांव में फैली दहशत, और अपराधियों का फरार होना कहीं न कहीं नाकामी को दर्शाता है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री