Begusarai News: सरकारी शिक्षक ने की आत्महत्या,गले में फंदा डालकर दी जान
Begusarai News: एक सरकारी शिक्षक द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।....

Begusarai News: बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी बलिया में एक सरकारी शिक्षक द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्रदीप चौधरी (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मंझौल थाना क्षेत्र के सत्यारा चौक पंचायत वार्ड नंबर 11 के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप चौधरी बलिया प्रखंड में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे और छोटी बलिया में किराए के मकान में अकेले रहते थे। शुक्रवार को उन्होंने अपने डेरा पर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पति-पत्नी विवाद बना वजह?
मृतक के भाई दिलीप चौधरी ने बताया कि प्रदीप चौधरी और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि इसी तनाव के कारण उनके भाई ने यह कठोर कदम उठाया।
फोन से मिली जानकारी, फैला मातम
परिजनों को फोन कॉल के माध्यम से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक एक शांत और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक माने जाते थे, जिनकी इस तरह असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस कर रही जांच
मामले की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है और परिवारजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री