Bihar Crime:बेतिया मे सीएससी कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला, बाइक लूटकर फरार हुए बेखौफ बदमाश

Bihar Crime: घर लौट रहे एक सीएससी कर्मी को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए चाकू से हमला कर उसकी बाइक और अन्य सामान लूट लिया।...

Bettiah CSC Worker Stabbed
सीएससी कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime: पश्चिम चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात जुर्म और दहशत का ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। सुगरछाप सौराहा मौजे माई देवी स्थान के समीप घर लौट रहे एक सीएससी कर्मी को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए चाकू से हमला कर उसकी बाइक और अन्य सामान लूट लिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।

घायल कर्मी की पहचान बहुअरवा पंचायत के जमुनिया गांव निवासी विकास मिश्रा के रूप में हुई है, जो एटीएम में कैश डालने का कार्य करते हैं। जानकारी के मुताबिक, विकास मिश्रा रोज की तरह अपना काम निपटाकर देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे माई देवी स्थान के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक उन पर धावा बोल दिया।

बदमाशों ने बिना किसी चेतावनी के विकास मिश्रा की जांघ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। खून से लथपथ हालत में तड़प रहे विकास की बाइक बदमाश मौके से लूटकर फरार हो गए। यह हमला इतना अचानक और बेरहम था कि कुछ देर तक पीड़ित को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

हालांकि, विकास मिश्रा की किस्मत अच्छी रही कि उन्होंने शोर मचाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, जिससे बदमाश भाग खड़े हुए और घायल की जान बच सकी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को लौरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही लौरिया थाना पुलिस भी हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह लूट और जानलेवा हमले का मामला है। पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब एटीएम कैश डालने जैसे जिम्मेदार काम से लौट रहे कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की हिफ़ाज़त कौन करेगा? 

रिपोर्ट- आशीष कुमार