Bihar Crime: आधी रात एटीएम तोड़कर लाखों रुपये की चोरी, बिहार में चोरों का बेख़ौफ़ खेल जारी, 12.52 लाख की नक़दी पर हाथ किया साफ

Bihar Crime: आधी रात अपराधियों ने ऐसा हाथ दिखाया कि पुलिसिया पहरे और बैंकिंग सुरक्षा दोनों पर सवालिया निशान खड़े हो गए।

Bettiah Midnight ATM HeistThieves
बिहार में चोरों का बेख़ौफ़ खेल जारी- फोटो : reporter

Bihar Crime: आधी रात अपराधियों ने ऐसा हाथ दिखाया कि पुलिसिया पहरे और बैंकिंग सुरक्षा दोनों पर सवालिया निशान खड़े हो गए। पश्चिम चम्पारण के बेतिया शहर के नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात चोरों ने रात करीब डेढ़ बजे गैस कटर से काटकर लहूलुहान कर दिया और मशीन के पेट में रखे 12 लाख 52 हजार रुपये लेकर फ़रार हो गए। 

वारदात इतनी सधे हुए अंदाज़ में अंजाम दी गई कि इलाके में सुबह तक किसी को भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी और प्रोफेशनल अंदाज़ में आए, पहले एटीएम के ताले को गैस कटर से काटा, फिर भीतर रखी नक़दी समेट कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए निकल गए। सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस हरकत में आई और दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एटीएम के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दहशत में आ गए। इस सनसनीखेज चोरी को लेकर बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि रात डेढ़ बजे अज्ञात चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एसबीआई एटीएम को काटा और उसमें रखे 12 लाख 52 हजार रुपये की चोरी की है। 

उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के दुकानों व सड़कों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। एसडीपीओ ने दावा किया कि जल्द ही इस चोरी में शामिल शातिरों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, जाड़े के मौसम में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग सहमे हुए हैं.   

सवाल कर रहे हैं कि अगर शहर के बीचोंबीच बैंक का एटीएम भी सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की हिफ़ाज़त कैसे होगी। लोगों का कहना है कि रात के समय गश्ती कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर चोर बेख़ौफ़ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस नक़दी कांड के आरोपियों तक कितनी जल्दी पहुंच पाती है या यह मामला भी फाइलों में दफ़न होकर रह जाएगा।

रिपोर्ट- आशीष कुमार