Bihar Crime: बिहार में हवस की सड़क पर फरेब की रफ्तार, शादी का झांसा देकर नाबालिग की अस्मत से खिलवाड़, सूफियान अंसारी पर FIR दर्ज

Bihar Crime: बिहार में युवती को अपनी हवस का निशाना बनाने के लिए एक शख्स ने निकाह का ऐसा मायाजाल बुना कि मासूम उसमें उलझती चली गई। सूफियान अंसारी ने किशोरी का जिस्मानी शोषण किया और...

Bettiah Minor Exploited on Marriage Pretext
बिहार में हवस की सड़क पर फरेब की रफ्तार- फोटो : X

Bihar Crime:रिश्तों को तार-तार और इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग कली को अपनी हवस का निशाना बनाने के लिए एक शख्स ने निकाह का ऐसा मायाजाल बुना कि मासूम उसमें उलझती चली गई। आरोपी ने न केवल किशोरी का जिस्मानी शोषण किया, बल्कि मतलब निकल जाने के बाद उसे बेसहारा सड़क पर छोड़कर रफूचक्कर हो गया।

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, इस घिनौनी साजिश की शुरुआत करीब दो महीने पहले हुई थी। आरोपी की पहचान कुमारबाग थाने के पकड़ीहार (वार्ड संख्या 16) निवासी सूफियान अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूफियान पीड़िता के गांव में सड़क निर्माण कार्य के सिलसिले में आया था। इसी दौरान उसने अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा लिया।

शादी का झांसा देकर उसने लड़की का एतबार जीता और फिर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मासूम इस मुगालते में रही कि सूफियान उससे निकाह करेगा, लेकिन आरोपी के जेहन में तो सिर्फ अय्याशी और फरेब का मंसूबा पल रहा था।

वारदात ने तब तूल पकड़ा जब तीन दिन पहले आरोपी सूफियान नाबालिग को बाइक पर बैठाकर उसके घर से फरार हो गया। परिजनों की आंखों में धूल झोंककर वह लड़की को  ठिकानों पर घुमाता रहा और उसके साथ दुराचार करता रहा। जब आरोपी का मन भर गया, तो चौथे दिन वह मासूम को लौरिया मेला के पास लावारिस हालत में छोड़कर चंपत हो गया।

किसी तरह बदहवास हालत में पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को अपनी आबरू पर हुए हमले की आपबीती सुनाई। परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वे तुरंत इंसाफ की गुहार लेकर थाने पहुंचे।

लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया कि पीड़िता के बयान पर एफआईआर  दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कड़े लहजे में कहा कि कानून के हाथ लंबे हैं। आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं और उसे जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। महिला सुरक्षा और नाबालिगों के विरुद्ध अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

फिलहाल, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इलाके में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।