Bihar Crime: इंटर की छात्रा पर हाथ उठाया तो सुलग उठा इलाका, सड़क पर उतरा गुस्सा, आंख में चोट, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े लोग
Bihar Crime:एक इंटर की छात्रा के साथ सरेआम मारपीट की घटना के बाद इलाके में ऐसा आक्रोश फूटा कि मझौलिया महना मार्ग जाम कर दिया गया।....
Bihar Crime:एक इंटर की छात्रा के साथ सरेआम मारपीट की घटना के बाद इलाके में ऐसा आक्रोश फूटा कि मझौलिया महना मार्ग जाम कर दिया गया। गुस्साए ग्रामीण सड़क पर डटे रहे और मौके पर पुलिस प्रशासन के पहुंचने की मांग करते रहे। हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए और आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम जुर्म और दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैला भार वार्ड नंबर 11 निवासी मनोज कुमार गिरी, निर्भय गिरी और प्रिंस गिरी ने शुक्रवार की देर शाम मनोज कुमार चौरसिया की 16 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने नेहा पर हाथ छोड़ते हुए उसकी आंख पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खून और दर्द से कराहती छात्रा को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया।
घायल नेहा कुमारी की दादी जानकी देवी, पति वचन चौरसिया ने इस बाबत मझौलिया थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में मनोज कुमार गिरी, निर्भय गिरी और प्रिंस कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। परिजनों का कहना है कि छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह रास्ते से गुजर रही थी, लेकिन दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उस पर हाथ उठा दिया।
ग्रामीणों का गुस्सा सिर्फ इसी वारदात तक सीमित नहीं है। उनका आरोप है कि यही आरोपी इससे पहले भी उधार नहीं देने के विवाद में दो दुकानदारों के साथ मारपीट कर चुके हैं। बार-बार की गुंडागर्दी और पुलिसिया कार्रवाई के अभाव ने लोगों को सड़क पर उतरने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीण सड़क जाम कर “न्याय चाहिए” के नारे लगाते रहे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम तो खत्म कर दिया, लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने का इंतजार करते नजर आए। इस पूरे मामले पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने ऑफ द कैमरा बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- आशीष कुमार