Bihar Electricity Theft:बिजली विभाग में हड़कंप, 172 किलो कापर वायर चोरी,सीसीटीवी में दिख गए चोर

Bihar Electricity Theft: बिजली कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है, जिसने विभागीय अधिकारियों को भी चौंका दिया। ...

Bihar Electricity Theft:बिजली विभाग में हड़कंप,  172 किलो का
बिजली ऑफिस से 172 किलो कापर वायर चोरी- फोटो : social Media

Bihar Electricity Theft: बिजली कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है, जिसने विभागीय अधिकारियों को भी चौंका दिया। कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई फुटेज में चार लाइनमैन 172 किलोग्राम कापर वायर चोरी करते हुए कैद हो गए।बिहार के भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर बिजली कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है, 

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लाइनमैनों में विनोद साव, चंदेश्वरी साह और दो अन्य शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार नहीं की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उनकी पोल खोल दी।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता (शहरी) ने बताया कि चोरी चोरी किए गए कापर वायर का वजन कर सुरक्षित रखा गया था। इलाके में रिकंडक्टरिंग कार्य चल रहा था और तार निकालने के लिए कार्यालय का कमरा खोला गया था। 25 सितंबर को अज्ञात के विरुद्ध मोजाहिदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

पुलिस और विभाग अब यह भी खंगाल रहे हैं कि इस चोरी में अन्य लोगों की संलिप्तता तो नहीं है। चारों लाइनमैन संविदा पर कार्यरत हैं और विभाग उनकी सेवाओं को हटाने की तैयारी में है।

इस मामले ने बिजली विभाग के भीतर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभाग ने आंतरिक जांच बिठा दी है और पूरी उम्मीद है कि जांच पूरी होने के बाद अन्य संलिप्तों की पहचान भी हो सकेगी।