Bhagalpur Crime: साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं...कहकर दो बच्चों के बाप ने लगाई फांसी, प्रेमिका गिरफ्तार
Bhagalpur Crime:: भागलपुर में राजस्थान के रहने वाले 28 वर्षीय युवक सेठ भारती ने प्रेमिका की ना सुनकर इतने मायुस हो गए कि ...

Bhagalpur Crime: भागलपुर में एक 28 वर्षीय युवक, राजन उर्फ सेठ भारती ने आत्महत्या कर ली। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है ।राजन जो कि पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे, अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ था। उसने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल पर जान देने की धमकी दी थी। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब उसकी प्रेमिका ने उसे पुलिस को सूचित किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। राजन ने भागलपुर के ललमटिया चौक पर एक किराए के लॉज में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
राजन की प्रेमिका को घटना के बाद हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राजन पिछले पांच महीनों से ललमटिया क्षेत्र में राजस्थानी जलेबी बेचने का काम कर रहा था। उसकी मौत के बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए।
राजन का पैतृक घर राजस्थान के पाली जिले में था। उसकी पत्नी और बच्चे इस घटना से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि राजन की शादीशुदा स्थिति ने इस मामले को और अधिक जटिल बना दिया है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि वे मामले की पूरी जांच करेंगे और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करेंगे।