Bihar Crime:भागलपुर के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Bihar Crime:मंदिर में एक युवक ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और प्रतिमा तक पहुंचने के लिए शीशे भी तोड़ डाले।...
Bihar Crime: बिहार के भागलपुर जिले में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ स्थित हनुमान मंदिर एक उपद्रव की चपेट में आ गया। मंदिर में एक युवक ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और प्रतिमा तक पहुंचने के लिए शीशे भी तोड़ डाले। घटना के दौरान युवक बार-बार हनुमान जी की प्रतिमा को शीशे से बाहर निकालने की मांग करता रहा। तोड़फोड़ के दौरान युवक खुद भी घायल हो गया, जिससे मंदिर के फर्श पर खून बिखर गया।
जैसे ही बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जमा हो गए। घायल युवक घटना स्थल से भाग कर पास के नाले के पास बैठ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इशाकचक थाना को सूचना दी। पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंची और घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के हाथ पर शीशे पर मुक्के से चोट आई थी, जिससे उसकी हालत गंभीर लग रही थी।
इस बीच तिलकामांझी थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और युवक को पुलिस अभिरक्षा में लिया। चिकित्सकों ने उसे मनोरोग विभाग में भेजने का निर्णय लिया। युवक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र, बरियारपुर निवासी सुबोध यादव के पुत्र चुनचुन यादव के रूप में हुई। पिता सुबोध यादव ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से बीमार है और मंगलवार को वह इलाज के लिए भागलपुर आए थे, इसी दौरान चुनचुन भाग गया था।
रात भर चुनचुन की खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती किया है। पिता मौके पर पहुंचे और तिलकामांझी थाना पुलिस ने पिता के जिम्मेनामे पर उसे सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिवार को सलाह दी कि मानसिक रूप से बीमार युवक की सुरक्षित और नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाए।