Bihar Crime: बिहार में STF को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी अवैध हथियारों के साथ धराया, राइफल-कट्टा भी बरामद

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बिहार विशेष कार्य बल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

Bhagalpur STF Scores Big Notorious Criminal
बिहार में STF को मिली बड़ी सफलता- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बिहार विशेष कार्य बल  को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 14 दिसंबर 2025 को STF की टीम ने भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अपराधियों के बीच खौफ का माहौल देखा जा रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर STF भागलपुर की टीम ने सबौर थाना पुलिस के सहयोग से जाल बिछाया और ग्राम शंकरपुर में दबिश दी। इस दौरान कुख्यात अपराधी विकास मंडल, पिता माखन मंडल, निवासी ग्राम शंकरपुर, जिला भागलपुर को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक राइफल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया, जिसे वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से रखे हुए था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त विकास मंडल कोई साधारण अपराधी नहीं है, बल्कि वह पहले से ही कई संगीन मामलों में संलिप्त रहा है। वह सबौर थाना कांड संख्या 329/24 दिनांक 13 सितंबर 2024 में धारा 103(1)/61/3(5) बीएनएस के तहत अप्राथमिकी अभियुक्त है। इसके अलावा उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी बेहद गंभीर रहा है।

विकास मंडल सबौर थाना कांड संख्या 500/23 दिनांक 10 सितंबर 2023 में धारा 341, 232, 307, 379, 504, 506, 34 भादवि एवं 3(i)(r)(s) एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर आरोपों में नामजद रहा है। हत्या के प्रयास, लूट, धमकी और जातिसूचक अपराध जैसे मामलों में उसकी संलिप्तता ने उसे इलाके का कुख्यात चेहरा बना दिया था।STF द्वारा बरामद किए गए हथियारों में राइफल – 01,देसी कट्टा – 01 शामिल हैं।

STF अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य आपराधिक इतिहास तथा नेटवर्क की भी गहराई से जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसके संबंध किसी संगठित अपराध गिरोह से भी हो सकते हैं।

इस कार्रवाई को भागलपुर और आसपास के इलाकों में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि अवैध हथियार रखने वाले और कानून को चुनौती देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। STF की इस सख्त कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि बिहार में अपराधियों के लिए अब जमीन सिकुड़ती जा रही है

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप