Bihar Crime: श्राद्धकर्म में खून की होली, अवैध रिश्ते के शक में युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

Bihar Crime: श्राद्धकर्म में शामिल होने आए एक युवक को हथियारबंद बदमाश ने गोली मार दी। अचानक चली गोली की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

Bhojpur Man shot dead
श्राद्धकर्म में खून की होली- फोटो : reporter

Bihar Crime: श्राद्धकर्म में शामिल होने आए एक युवक को हथियारबंद बदमाश ने गोली मार दी। अचानक चली गोली की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लहूलुहान हालत में युवक जमीन पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव की है।

जख्मी युवक की पहचान 25 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में हुई है। वह आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी स्वर्गीय संतोष सिंह का पुत्र है। गोली दाहिने हाथ को छूते हुए सीधे दाहिने सीने में जा लगी। परिजन और ग्रामीणों की मदद से उसे आनन-फानन में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रारंभिक जांच में मामला अवैध संबंध और आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गोलू कुमार की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी युवक से अवैध संबंध था, जिसको लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। श्राद्धकर्म के सिलसिले में गोलू भकुरा गांव पहुंचा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पत्नी के कथित प्रेमी हरिओम से हो गई। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते तनातनी में बदल गई।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर हरिओम ने गुस्से में आकर पिस्टल निकाल ली और गोलू पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही गोलू जमीन पर गिर पड़ा और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। वहीं सदर-1 के एसडीपीओ राज कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घायल से जुड़ी जानकारी ली। पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली दाहिने हाथ में लगकर पसली को छेदते हुए पीठ से बाहर निकल गई है। इससे फेफड़े और पसली को गंभीर क्षति पहुंची है। सीटी स्कैन के बाद ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इस वारदात ने एक बार फिर रिश्तों में छिपे जहर और हथियारों की बढ़ती बेकाबू संस्कृति को उजागर कर दिया है, जहां मामूली विवाद भी खून-खराबे में तब्दील हो रहा है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार