ARRAH -भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरगही गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर पिता-पुत्री की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। ज़ख्मियों में 50 वर्षीय भगवान महतो और उनकी 18 साल की बेटी जया कुमारी है।
घटना को लेकर जया कुमारी ने बताया कि गांव के ही कुछ युवक उसके साथ बराबर छेड़खानी करने की कोशिश करते थे। जब वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव के संदीप, सुधीर, सुजीत, अंकुश और विशाल जया के पास पहुंचे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना पाकर जब उसके पिता भगवान महतो बीच बचाव करने गए तो उक्त युवकों उनकी भी पिटाई कर दी।
रिपोर्टर : आशीष कुमार