Bhagalpur crime -प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई और भाभी ने की युवक की हत्या, 26 दिन कब्र से निकला शव तो हटा साजिश से पर्दा

Bhagalpur crime

Bhagalpur crime -प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई और भाभी ने की यु

Bhagalpur - एक खौफनाक वारदात किशनगंज जिला के बेरिया गांव के फतेहपुर थाना का है, बताया जा रहा है कि एक देवर  को अपनी भाभी से ही प्रेम हो गया था जिसकी जानकारी उसके चचेरे भाई को चली और भाई और भावी (प्रेमिका ) ने ही मिलकर 24 वर्षी युवक  मुजम्मिल हुसैन की हत्या करके फेंक दिया। 

यह घटना 27 फरवरी के रात की है वहीं परिजनों को इसकी सूचना 28 फरवरी को सुबह मिली। मृतक मुजम्मिल हुसैन का शव  कब्र में 26 दिन तक रहा। उसके बाद प्रशासन की मदद से उस लाश को कब्र से निकाला गया और  आज 28 मार्च शुक्रवार को भागलपुर में पोस्टमार्टम कराया  गया।

 वही इस मामले का खुलासा करते हुए उसके चचेरे भाई मोमन आलम ने बताया कि  मेरे चचेरे भाई मुजम्मिल हुसैन की हत्या करके फेंक दिया गया। यह हत्या उसके चचेरे भाई सोहेल और उसकी भाभी  अर्सदि ने  साजिश के तहत अंजाम दिया गया है, 

इस मामले में सोहेल के पिता इस्लामुद्दीन दर्जी का भी नाम सामने आ रहा है। मृतक मुजम्मिल हुसैन पहले अहमदाबाद में काम किया करता था 1 साल से घर पर रहकर खेती कर रहा था वही सोहेल का अहमदाबाद में होटल है। वह वही रहता था। बीच-बीच में अपने घर आना जाना करता था वर्तमान में सोहन और अरसादी अपने घर से फरार है वही उसके पिता इस्लामुद्दीन दर्जी घर पर मौजूद हैं। 

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर

Editor's Picks