Bihar Crime - बैग छीनकर भाग रहे बदमाश ने चलती ट्रेन से छात्रा को फेंका, एंबुलेंस का इंतजार में हुई मौत

Bihar Crime - परिवार के साथ कामख्या से लौट रही छात्रा को बदमाश ने ट्रेन से धक्का दे दिया। बुरी तरह से घायल छात्रा की सही समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई।

Bihar Crime - बैग छीनकर भाग रहे बदमाश ने चलती ट्रेन से छात्र
चलती ट्रेन से छात्रा को धक्का दिया।- फोटो : अंजनी कुमार कश्यप

Bhagalpur - खबर भागलपुर के सबौर स्टेशन से जुड़ी है। जहां चलती ट्रेन से बदमाशों ने कॉलेज छात्रा को धक्का दे दिया। जिसमें बुरी तरह से घायल छात्रा की मौत हो गई। हादसे के दौरान वहां मौजूद परिजनों ने बेटी की मौत के लिए आरपीएफ को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि एक घंटे तक एंबुलेंस आने का भरोसा देकर इंतजार कराते रहे, जिससे समय पर इलाज नहीं मिल सका। मृत छात्रा की पहचान खगड़िया की रहने वाली 21 साल की काजल के रूप में हुई है। वो ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रही थी।

कामख्या से लौट रहा था पूरा परिवार

पूरी घटना को लेकर मृत छात्रा काजल के पिता सुनील ने बताया कि 'मैं अपनी 2 बेटियों काजल, जया, बेटे और पत्नी के साथ असम में कामाख्या मंदिर पूजा के लिए गया था। सुबह गया-कामाख्या एक्सप्रेस से लौट रहे थे। हमें खगड़िया के लिए ट्रेन पकड़नी थी और हमारा रिजर्वेशन भागलपुर तक था। भागलपुर स्टेशन से पहले ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी।

अचानक बैग लेकर भागने लगा बदमाश

'हम लोग भी उतरने के लिए सामान वगैरह समेटने लगे। बेटी के पास एक बैग था, जिसमें मोबाइल और एटीएम वगैरह था। इसी दौरान एक बदमाश हमारा बैग लेकर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया। काजल उसे पकड़ने के लिए पीछे पीछे भागी। 

Nsmch

पीछे मौजूद बदमाश ने बेटी को दिया धक्का

पिता ने बताया कि चोर का एक साथी था, जो पीछे थे। बेटी और हम लोग उसे देख नहीं पाए, न ही समझ पाए कि वो भी चोर के साथ है। बेटी जैसे ही चोर को पकड़ने गई, पीछे से चोर के साथी ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वो प्लेटफार्म पर गिर गई। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई।

स्थानीय लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रूकवाया, जब हम बेटी के पास पहुंचे तो वह बुरी तरह घायल थी। हम लोगों ने तत्काल RPF जवानों से कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने हमें एक घंटे तक इंतजार कराया और कहते रहे कि एंबुलेंस आ रही है।

समय पर नहीं मिला इलाज

एंबुलेंस का इंतजार करने के दौरान काजल की हालत बिगड़ने लगी। काजल की बहन का आरोप था कि 'मेरी बहन की मौत RPF की वजह से हुई है। मैं उनसे हाथ जोड़कर भीख मांगती रही। कहती रही हमारी मदद कीजिए। प्राइवेट अस्पताल ले चलिए, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। हमने बड़ा वाला गेट खुलवाया। ऑटो अंदर लेकर आए। अगर आज RPF ने हमारी मदद की होती तो मैं अपनी बहन के साथ घर लौटती।'

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप



Editor's Picks