Bihar Crime: ट्रांसजेंडर होने के शक में चली गई 18 वर्षीय बच्ची की जान! हत्यारे के बारे में जानकर चौंक जाएगा आप

Bihar Crime:बिहार के भवानीपुर में एक 18 वर्षीय बच्ची की सिर्फ 'किन्नर' होने के संदेह में उसके ही पिता ने हत्या कर दी। मां की शिकायत पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए पूरा मामला।

Bihar Crime
Bihar Crime- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित भमेठ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मात्र 18 वर्ष की जानवी कुमारी को 'किन्नर' (ट्रांसजेंडर) होने के संदेह मात्र पर उसके पिता, सास और चाचा ने मौत के घाट उतार दिया।

पिता ने ही ली बेटी की जान

पीड़िता की मां हिना कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि जब वह खेत में मक्का छील रही थी, उसी समय उसके पति ब्रह्मदेव कुमार ने सास राधा देवी और भैंसुर कैलाश राम के उकसावे में आकर बेटी की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। मृतक की मां हिना कुमारी ने कहा कि जब मैं घर लौटी तो पति ब्रह्मदेव पैरों पर गिरकर रोने लगा और बोला कि उसने जानवी की हत्या कर दी है। वह मुझसे यह बात किसी को न बताने की मिन्नतें करने लगा।  

पुलिस कार्रवाई: आरोपित गिरफ्तार, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने त्वरित कार्रवाई की। सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।ब्रह्मदेव कुमार (पिता) को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।राधा देवी (सास) और कैलाश राम (भैंसुर) की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने स्वयं भवानीपुर थाना पहुँचकर जांच की निगरानी की।

Nsmch
NIHER