bihar crime - युवक की अपरहण की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, वारदात के घंटे बाद ही किडनैपरों के चंगूल से छुड़ाया
bihar crime - कार से आए अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण उन्हें किडनैप युवक को छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने बताया कि युवक को सकुशल किडनैपरों के चंगूल से छुड़ा लिया गया है।

Arrah - नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध से गुरुवार की शाम कार सवार लोगों द्वारा एक युवक को उठा लिया गया। फोरलेन के रास्ते गजराजगंज इलाके में ले जाकर मारपीट करने के बाद उसे शहर के मौलाबाग इलाके में छोड़ दिया गया। युवक मझौंवा निवासी मोनू कुमार है। इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
इधर, सरेराह युवक को उठा ले जाने की सूचना से शहर में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो उठी। नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में पुलिस ने कार का पीछा शुरू कर दिया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी तेज कर दी गई। हालांकि कुछ देर के बाद युवक को मौलाबाग से सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने उक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस युवक से पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही है। बताया जा रहा है कि शाम करीब छह बजे एक कार सवार लोगों द्वारा मझौंवा बांध के पास जबरन एक युवक को कार में बैठा लिया गया और फोरलेन के रास्ते भाग निकले। उस दौरान उसका मोबाइल गजराज गंज के इलाके में फेंक दिया गया। उधर, सरेराह युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और छापेमारी शुरू कर दी गई।
रिपोर्ट आशीष कुमार